केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात के साणंद, गांधीनगर और वेजलपुर में किया भव्य रोड-शो

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात के साणंद, गांधीनगर और वेजलपुर में किया भव्य रोड-शो

बंशीधर न्यूज डेस्क

4 जून को भाजपा 370 और एनडीए 400 पार होगी, गुजरात में सभी सीटों पर खिलेगा कमल : अमित शाह

गांधीनगर: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को गुजरात के साणंद, गांधीनगर और वेजलपुर में आयोजित भव्य रोड-शो किया और गुजरात की जनता से 2014 और 2019 की ही भांति इस बार भी हर सीट पर प्रचंड बहुमत से कमल खिलाने का आह्वान किया। रोड शो में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी उपस्थित थे। पहला रोड शो साणंद में एपीएमसी सर्कल से शुरू होकर नलसरोवर चौक पर समाप्त हुआ। अगला रोड शो कलोल में जेपी गेट से टॉवर चौक तक हुआ। तीसरा रोड शो वेजलपुर के सरदार पटेल चौक से नारणपुरा तक हुआ। इस रोड शो जनता की बड़ी भीड़ उमड़ी। हर ओर भारत माता की जय, जय श्री राम और मोदी-मोदी के नारे लग रहे थे। पूरा क्षेत्र भाजपा के झंडों से पट गया था। लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। रोड शो में आई जनता-जनार्दन ने श्री शाह का पुरजोर स्वागत किया और उन पर पुष्पवर्षा भी की। शाह ने भी जनता-जनार्दन पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन किया।

 अपार जनसमर्थन से अभिभूत केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को अभूतपूर्व प्यार और समर्थन मिल रहा है। आज गांधीनगर लोकसभा के साणंद के लोगों का यह जोश भाजपा की ऐतिहासिक जीत की गवाही दे रहा है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि जब राहुल गाँधी को कांग्रेस ही गंभीरता से नहीं लेती तो आप क्यों ले रहे हैं? उन्होंने कहा कि जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 400 पार लोकसभा सीटों के साथ एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। शाह ने जनता के समर्थन और उत्साह को देखते हुए विश्वास जताया कि जनता ने आगामी 4 जून को भारतीय जनता पार्टी को लगातार तीसरी बार विजयी बनाकर इतिहास रचने जा रही है। उन्होंने उनके साथ रोड शो में चल रहे जनसैलाब से आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर देश में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनाने और भारतीय जनता पार्टी को 400 से अधिक सीटों पर विजयी बनाकर विकसित भारत की यात्रा में अपना अमूल्य योगदान देने की अपील की।