आदिवासी भूमि म्यूटेशन मामले में एक्शन, सीओ ने प्रभारी सीआई को हटाया

खबर का असर
प्रभारी सीआई बने नागेश्वर राम
नीलू चौबे
श्री बंशीधर नगर : बंशीधर न्यूज में नगर ऊंटारी अंचल में आदिवासी खाते की जमीन का म्यूटेशन किये जाने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद अंचल प्रशासन हरकत में आया है। सीओ विकास कुमार सिंह ने उक्त मामले में एक्शन लेते हुए आरएसआई सह प्रभारी सीआई राजकुमार साहू को प्रभारी सीआई के प्रभार से मुक्त कर दिया है। उनसे स्पष्टीकरण भी पूछा है।
उल्लेखनीय है कि गत 6 अक्टूबर को बंशीधर न्यूज में नगर ऊंटारी अंचल में आदिवासी खाते की जमीन का म्यूटेशन किये जाने की खबर प्रमुखता से लगातार प्रकाशित की गई थी। सीओ ने आरएसआई सह प्रभारी सीआई राजकुमार साहू से पूछे गये स्पष्टीकरण में लिखा है कि जब उक्त म्यूटेशन पिटीशन को अंचल कार्यालय से दो बार एवं डीसीएलआर की कोर्ट से एक बार रिजेक्ट हो चुका था तो किस परिस्थिति में तथ्य को छुपाते हुये गलत नामांतरण करने के लिये प्रतिवेदित किया गया, जो कार्य के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है।
उन्होंने लिखा है कि रिपोर्ट से ऐसा प्रतित होता है कि अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिये ऐसा कृत्य किया गया है जो सरकारी सेवक आचार नियमावली के प्रतिकूल आचरण है। उन्होंने आरएसआई सह प्रभारी सीआई से 24 घन्टे के भीतर जबाब तलब किया है। साथ ही ससमय जबाब नहीं दिये जाने पर नियमानुसार प्रपत्र क गठित कर कार्रवाई के लिये उच्चाधिकारी को भेजने की चेतावनी दी है। उधर सीओ विकास कुमार सिंह ने आरएसआई नागेश्वर राम को प्रभारी सीआई नियुक्त किया है।
क्या था मामला
नगर ऊंटारी अंचल कार्यालय के आरएसआई सह प्रभारी सीआई राजकुमार साहू ने गत 13 अगस्त को नगर ऊंटारी प्रखंड के बीडब्लूओ सोशलिस्ट राम की पत्नी नीलम देवी के जंगीपुर में स्थित 3 डिसमिल जमीन का म्यूटेशन करा दिया था। जबकि उक्त जमीन का म्यूटेशन पिटीशन पूर्व में अंचल कार्यालय से दो बार और डीसीएलआर की कोर्ट से एक बार रिजेक्ट हो चुका था। उसी को आरएसआई सह प्रभारी सीआई ने गलत तरीके से रिपोर्ट कर म्यूटेशन करा दिया था। उक्त भूमि आदिवासी खाते के होने के कारण म्यूटेशन पिटीशन रिजेक्ट हुआ था।