मुख्य सचिव अलका तिवारी ने श्री बंशीधर मंदिर में किया दर्शन पूजन

धार्मिक तीर्थ स्थल के रूप में विकसित होगा श्री वंशीधर मंदिर : मुख्य सचिव
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी व उनके पति पूर्व मुख्य सचिव डीके तिवारी ने गुरुवार की शाम यहां श्री बंशीधर मंदिर में दर्शन पूजन किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्य सचिव एवं उनके पति ने पूजा अर्चना कर झारखंड में सुख शांति एवं समृद्धि के लिये श्रीराधा वंशीधर जी युगल सरकार से कामना की।
दर्शन पूजन के बाद श्री बंशीधर सूर्यमंदिर ट्रस्ट की ओर से मुख्य सचिव एवं उनके पति को चुनरी ओढ़ाकर और श्रीबंशीधर जी की तस्वीर भेंट कर मंदिर में स्वागत किया। अनुमंडल प्रशासन ने भी मुख्य सचिव एवं उनके पति को शॉल ओढ़ाकर एवं तस्वीर भेंट कर स्वागत किया।
दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये मुख्य सचिव अलका तिवारी ने कहा कि श्री बंशीधर मंदिर की ख्याति के बारे में बहुत सुनी थी किंतु दर्शन पूजन नहीं कर सकी थी। आज श्री बंशीधर जी की कृपा से दर्शन पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। बंशीधर जी की पूजा अर्चना कर धन्य हो गई। उन्होंने कहा कि भगवान की खूबसूरत प्रतिमा है और पवित्र स्थल है।
उन्होंने कहा कि कहा कि यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि अभी तक मंदिर का समुचित विकास नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि वापस लौटने के बाद मंदिर को पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने का हरसंभव प्रयास करूंगी। मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वे महाकुंभ प्रयागराज के लिये निकल गई।
उस मौके पर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, श्री बंशीधर सूर्यमंदिर ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, ट्रस्ट के सलाहकार सह वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र चौबे, बीडीओ रौशन कुमार, सीओ विकास कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल, थाना प्रभारी आदित्य नायक, सिटी मैनेजर रवि कुमार, प्रणय मंडिलवार, झामुमो के वरिष्ठ नेता मुक्तेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय, रजनीकांत देव, रजनी सिंह, हजारी प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे।