श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ के यज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बंशीधर न्यूज
मेदिनीनगर : श्रीलक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के नेतृत्व में सिंगरा में आयोजित पांच दिवसीय श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ के यज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार की अहले सुबह से ही श्रद्धालु यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने लगे थे। परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जय श्रीमन् नारायण नारायण के जयघोष एवं यज्ञ मंडप में विद्वान पंडितों द्वारा किये जा रहे वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है।
उस मौके पर जीयर स्वामी जी महाराज ने कहा कि पृथ्वी की तरह सभी लोगों को सहनशील बनकर, सूर्य नाली से लेकर समुद्र तक के पानी को सुखाकर बादल बनाकर बरसा कराकर परोपकार का काम करती है, जल खुद गंदा होकर लोगों को साफ करती है उसी तरह हम सभी लोगों को भी अपने सामर्थ्य के अनुसार लोगों का सहयोग करना चाहिये। सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम सुरक्षा और विधि व्यवस्था को ले सैकड़ो पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है, जो तीनों शिफ्ट में विधि व्यवस्था में मुस्तैद हैं।
सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार की देख रेख में सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। ट्रैफिक प्रभारी शमाल अहमद एवं पुलिस अधिकारी रूद्रानंद सरस के नेतृत्व में सुरक्षा का व्यापक व्यवस्था किया गया है। सुबह से ही कथा प्रवचन सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक देश के विभिन्न क्षेत्रों और मठों से आये जगत गुरु और पीठाधीश्वर द्वारा राम कथा और भगवत कथा प्रवचन किया जा रहा है। शाम 5ः30 से 6 बजे तक श्रीलक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज द्वारा भागवत कथा किया जा रहा है।
प्रत्येक दिन सुबह 7 बजे से आरती की जा रही है। विशाल भंडारा का आयोजन महायज्ञ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिये भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है। सुबह के 9 बजे से रात्रि में भी 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिये भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है। महायज्ञ समिति का आग्रह है कि जो भी लोग महायज्ञ में आ रहें वें भंडारा में प्रसाद लेकर ही जायें। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने की भरपूर व्यवस्था की गई है। जगह-जगह दर्जनों शौचालय का निर्माण किया गया है।