खबर का असर : नगर पंचायत रेस, जलमीनार को दुरुस्त करने का काम शुरू

खबर का असर : नगर पंचायत रेस, जलमीनार को दुरुस्त करने का काम शुरू

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : बंशीधर न्यूज में गुरुवार के अंक में श्री बंशीधर नगर पंचायत में कमीशन खोरी की भेंट चढ़ी विकास योजनाएं 51 में 30 जलमीनार के खराब एवं बेकार होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद नपं प्रशासन रेस हो गया है। नपं के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार के निर्देश पर गुरुवार से खराब पड़े जलमीनार को दुरुस्त करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया।

यहां बताते चलें कि करोंड़ो रुपये की लागत से नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में वार्ड वासियों को शुद्ध पेयजल एवं नल से जल मुहैया कराने को लेकर 51 जलमीनार लगाये गये हैं। एक जलमीनार से लगभग 30 घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाना है।

जलमीनार लोगों की प्यास बुझाने एवं नल से जल उपलब्ध कराने के बजाय खुद प्यासे हैं। शहर के अधिकांश जलमीनार खराब एवं बेकार पड़े हुये हैं। उधर खबर प्रकाशित होने के बाद नगर पंचायत की ओर से गर्ल्स हाईस्कूल के सामने लगाये गये जलमीनार को दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया।