विधायक स्टीफन मरांडी की पत्नी का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

बंशीधर न्यूज
रांची: पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक स्टीफन मरांडी की धर्मपत्नी का स्वर्गवास बुधवार काे हो गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन ने इस बाबत एक्स पर ट्वीट कर कहा, हमारी प्रार्थना है कि मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को अपनी शरण में लें और इस विकट परिस्थिति में स्टीफ़न दा और उनके समस्त परिजनों को संबल एवं सामर्थ्य प्रदान करें।