श्री बंशीधर महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक, भव्य एवं दिव्य होगा महोत्सव

श्री बंशीधर महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक, भव्य एवं दिव्य होगा महोत्सव

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर रविवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में विधायक अनंत प्रताप देव की अगुवाई में बैठक हुई। बैठक में बंशीधर महोत्सव को भव्य एवं दिव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने श्री बंशीधर महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर अपना-अपना सुझाव दिया।

लोगों ने महोत्सव में आठ स्थानों झारखंड-यूपी की सीमा बिलासपुर, श्री आशुतोष महादेव मंदिर पाल्हे कला, श्री बंशीधर मंदिर के पास, जंगीपुर बिजली सब स्टेशन के पास, हनुमान मंदिर के पास, प्रखंड कार्यालय के पास, थाना के पास व एनएच 75 किनारे श्री बंशीधर मंदिर के गेट के पास तोरण द्वार स्थापित करने व गोसाईंबाग मैदान से भवनाथपुर मोड़ तक सड़क के दोनों तरफ लाईट लगाने, श्री बंशीधर मंदिर का रंग रोगन के लिये श्री बंशीधर सूर्य मंदिर के ट्रस्टी को 2 लाख रुपये उपलब्ध कराने, श्री बंशीधर मंदिर से बजरंग बली मंदिर तक भगवान कृष्ण की लीलाओं का मनमोहक वॉल पेंटिंग कराने का सुझाव दिया।

व्यापक ब्रांडिंग के उद्देश्य से लोगों ने महोत्सव में पार्श्व गायक कुमार शानू, कवि कुमार विश्वास, गायक आलोक कुमार प्रयागराज वाले, अनूप जलोटा, मैथिली ठाकुर व वृंदावन के सुप्रसिद्ध भजन गायक चित्र विचित्र वृंदावन को बुलाने, शंखनाद हेतु पंडित विपिन मिश्रा को बुलाने, महोत्सव के दौरान श्री बंशीधर मंदिर में पूजा अर्चना के लिये अन्य स्थानों से बुलाये गये पुजारी के लिये पूर्व की भांति श्री बंशीधर मंदिर समिति को पर्याप्त राशि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया।

इसके साथ ही प्रखंड स्तर पर सभी होर्डिंग पर आने वाले कलाकारों एवं उनके कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार कराने, महोत्सव का लाईव प्रसारण कराने, सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिये गणमान्य लोगों व जनप्रतिनिधियों के लिये अनुमंडल स्तर से पर्याप्त पास व बैठने की व्यवस्था करने, दीवाल पेंटिंग के लिये चेंबर ऑफ कॉमर्स को 3 लाख रुपये उपलब्ध कराने, सभी खराब स्ट्रीट लाईट को दुरुस्त कराने, साफ-सफाई कराने, जर्जर विद्युत तारों को एक सप्ताह के अंदर बदलकर दुरुस्त कराने, महोत्सव के दौरान सुचारू यातायात व वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था कराने का सुझाव लोगों ने दिया।

बैठक में एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, सीओ विकास कुमार सिंह, नगर पंचायत के प्रशासक राजकमल मिश्र, श्री बंशीधर सूर्य मंदिर के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, ट्रस्ट के सलाहकार धीरेंद्र चौबे, पूर्व प्रमुख रवींद्र पासवान, डॉ सुचित्रा कुमारी, मुक्तेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय चेंबर अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर, हृदयानंद कमलापुरी, प्रदीप सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।