पांडू में पुलिस ने बेरहमी से की पिटाई, ग्रामीणों में आक्रोश

पांडू में पुलिस ने बेरहमी से की पिटाई, ग्रामीणों में आक्रोश

विधायक ने लिया संज्ञान, एसपी से की दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : पांडू थाना के थाना प्रभारी कुमार सौरभ व थाने के पुलिस कर्मियों ने रविवार को थाना क्षेत्र के कजरु कला निवासी रामाशीष राम को मुख्य सड़क पर अकारण बेरहमी से पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के द्वारा की जा रही पिटाई का वीडियो क्लिप भी सभी व्हाट्सएप्प ग्रुप में तेजी से वायरल हो रहा है। उधर पुलिस के द्वारा घटना से संबंधित वीडियो बनाने वाले को भी धमकाये जाने की खबर है।

इस संबंध में पुलिस की पिटाई से घायल रामाशीष राम ने बताया कि वह अपने खेत तरफ से घूमकर मुख्य सड़क होते हुये अपने घर जा रहा था। इसी दौरान थाना प्रभारी और पुलिस कर्मी ने बिना कुछ बताये उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। उसने बताया कि वह मारपीट का कारण भी नहीं जानता है और न ही उसकी क्या गलती है जिसके कारण पुलिस उसके साथ ऐसे बर्बरतापूर्ण पिटाई की है। इस घटना को लेकर वहां लोगों में पुलिस की इस तानाशाही रवैया को लेकर काफी आक्रोश है।

जानकारी के अनुसार पुलिस वहां हाईकोर्ट के आदेश के बाद एक अतिक्रमण हटाने गयी थी। सिद्धनाथ पांडेय ने हाईकोर्ट में मामला दायर किया था। कोर्ट से आदेश प्राप्त होने के बाद कजरु कला निवासी ललन राम, बिंदु राम व बिजय राम ( तीनों सगे भाई ) का घर को प्रशासन की मौजूदगी में गिराया जा रहा था। इसी दौरान रामाशीष राम वहां से गुजर रहे थे। इसी दौरान थाना प्रभारी व पुलिस कर्मी ने बिना कुछ बताये उसके साथ मारपीट करने लगे। जबकि इस मामले से रामाशीष राम को कोई लेना देना नहीं था।

जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मियों ने ललन राम के घर ध्वस्त करने के दौरान घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट व अभद्र व्यवहार की है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस इस सिलसिले में चार महिलाओं को हिरासत में लेकर पांडू थाने ले गयी है।

बिंदु राम की बेटी हिरमनिया उर्फ पुनिया की शादी नौ दिसंबर को होनी है। बावजूद प्रशासन ने तीनों भाईयों का घर ध्वस्त कर दिया जिससे पूरा परिवार सड़क पर आ गया है। अब शादी कैसे होगी उनके सामने बड़ी समस्या हो गयी है। 

इस घटना से ललन राम, बिंदु राम व विजय राम का परिवार बेबस व लाचार हो गया है। इस कड़ाके की ठंड में सभी परिवार के सदस्य खुले छत के नीचे रहने को मजबूर हैं। इसे विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने पुलिस कार्रवाई की निंदा की है। उन्होंने एसपी से बात कर पांडू थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

उन्होंने कहा कि कार्रवाई नहीं कि गयी तो वे मुख्यमंत्री व डीजीपी से मिलकर इस घटना में दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करेंगे। उधर इस संबंध में प्रतिक्रिया लेने के लिये जब थाना प्रभारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने मोबाईल रिसीव नहीं किया।