मॉक ड्रिल करते सविमं में अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन

मॉक ड्रिल करते सविमं में अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत विद्यालय में आग पर नियंत्रण के लिये मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह आयोजन वंदना सभा में किया गया। अग्निशमन सेवा पदाधिकारी विमल सोरेन एवं जन्मेजय कुमार सिंह की ओर से विद्यालय में आग पर नियंत्रण के लिये मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें विमल सोरेन और जन्मेजय कुमार सिंह द्वारा लकड़ी, पुआल द्वारा लगे आग, लिक्विड जैसे पेट्रोल, केरोसिन, एलपीजी द्वारा लगे आग, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में लगे आग पर कैसे नियंत्रण किया जाय इसके विभिन्न तरीकों का प्रयोग भैया-बहनों के बीच किया गया।

भैया बहनों के बीच आग लगने की स्थिति में प्राथमिक उपाय, अग्निशमन यंत्रों की सही उपयोग तथा उनका समय-समय पर जांच और रख रखाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय समिति के सदस्य संजीव कुमार सपरिवार उपस्थित थे। प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने भैया बहनों को संबोधित करते हुये कहा कि अग्निशमन सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को आगजनी की घटनाओं से बचाव के प्रति सजग एवं सतर्क बनाना है। ताकि जान माल के नुकसान को कम किया जा सके।