मुखिया पति पर अबुआ आवास के लाभुकों से अवैध वसूली का आरोप, एफआईआर दर्ज

एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ ने कराई एफआईआर
बंशीधर न्यूज
सगमा : सगमा प्रखंड अंतर्गत सोनडीहा पंचायत की मुखिया अनिता देवी के पति हनुमंत यादव पर अबुआ आवास योजना के लाभुकों से अवैध वसूली का आरोप लगा है। उनपर लाभुकों से तीस-तीस हजार रुपये लेने की शिकायत है।
जांच में शिकायत की पुष्टि के बाद एसडीओ प्रभाकर मिर्धा के निर्देश पर सगमा के प्रभारी बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने धुरकी थाने में हनुमंत यादव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार सगमा प्रखंड के सोनडीहा पंचायत के अबुआ आवास योजना के लाभुकों ने गत दिनों एसडीओ प्रभाकर मिर्धा से मिलकर हनुमंत यादव के विरुद्ध अबुआ आवास दिलाने के एवज में तीस-तीस हजार रुपये अवैध वसूली किये जाने की शिकायत की थी।
एसडीओ ने गत गुरुवार को स्वयं सोनडीहा जाकर मामले की जांच पड़ताल की थी। जांच में आरोप की पुष्टि होने के बाद एसडीओ ने वहां मौजूद सगमा के प्रभारी बीडीओ जुल्फिकार अंसारी को एफआईआर कराने का निर्देश दिया था।
एसडीओ के उक्त आदेश के आलोक में बीडीओ ने शुक्रवार को धुरकी थाने में हनुमंत यादव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कराई है।
उधर थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने एफआईआर होने की पुष्टि करते हुए बताया कि कि बीडीओ की लिखित शिकायत के आलोक में मुखिया पति हनुमंत यादव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। इधर प्रशासन की इस कार्रवाई से बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है।