पीएमश्री हाईस्कूल चित्तविश्राम के हेडमास्टर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, शिकायत सीपी ग्राम पोर्टल पर

पीएमश्री हाईस्कूल चित्तविश्राम के हेडमास्टर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, शिकायत सीपी ग्राम पोर्टल पर

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : पीएम श्री हाईस्कूल चितविश्राम के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार के काले करतूत से विद्यालय में भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है। विद्यालय में भ्रष्टाचार की पोल खुलते ही आम नागरिक भी अपने बच्चों के हक एवं अधिकार के लिये आगे आने लगे हैं। आम नागरिक ने विद्यालय के हेडमास्टर के काले करतूत की शिकायत सीपी ग्राम पोर्टल (केंद्रीय कृत लोक शिकायत निवारण एवं निगरानी प्रणाली) के वरीय अधिकारियों से की है। साथ ही ऐसे भ्रष्ट हेडमास्टर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने एवं विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का अनुरोध किया है।

शिकायतकर्ता की ओर से शिकायत की गई है कि वर्षों से जमें प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार के काले कारनामों से विद्यालय में भ्रष्टाचार की जड़ मजबूत होने के साथ साथ शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। विद्यालय में सरकारी राशि की जमकर लूट की गई है। हेडमास्टर के अड़ियल रवैये के कारण स्कूल के बच्चे सरकारी सुविधाओं यथा साईकिल, छात्रवृत्ति आदि के लाभ से वंचित रह जा रहे हैं।

शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायत पत्र में लिखा गया है कि अमित कुमार के द्वारा विद्यालय में सरकारी राशि की अनियमितता कर विद्यालय के सभी कोषों की राशि का मनमानी तरीके से व्यय कर लूट की जा रही है। साथ ही छात्रों से लिये जाने वाले राशि को भी हेडमास्टर के द्वारा एक-दो वर्षों के बाद बैंक खाते में पैसा जमा किया जाता है। इससे पूर्व उक्त राशि को इनके द्वारा व्यक्तिगत कार्य में लगाया जाता है।

श्री कुमार द्वारा सरकारी राशि को मनमाने तरीके से अपने चहेते लोगों को काम देकर व आधा अधूरा काम कराकर पूरी राशि की निकासी कर ली जाती है। शिकायतकर्ता ने सीपी ग्राम पोर्टल के वरीय अधिकारियों से पूरे मामले की गहनता से जांच करा कर दोषी हेडमास्टर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने एवं विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने का अनुरोध किया है।