शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का निर्णय

बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : होली व रमजान को लेकर जिले के पांडू थाने में बुधवार को हुई शांति समिति की बैठक में पूर्व की तरह आपसी सहयोग से पर्व मनाने पर सहमति बनी। सीओ रणवीर कुमार की अध्यक्षता व सर्कल इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान, थाना प्रभारी कुमार सौरभ की उपस्थिति में हुई बैठक में जुटे दोनों समुदाय के सैकड़ों गणमान्य लोगों व जनप्रतिनिधियों शांतिपूर्ण तरीके से लोगों से पर्व मनाने की अपील की।
सीओ रणवीर कुमार ने कहा कि उस दिन जुम्मे का नमाज भी है और होली भी है, इस दौरान कोई भी वैसी हरकत नहीं करें जो दूसरों को नागवार लगे। आपसी तालमेल से पर्व मनाने से ही उसका असल आनंद की अनुभूति होती है। इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान ने कहा कि भारतीय सभ्यता व संस्कृति के दायरे में रहकर पर्व मनाने से कभी भी आपसी तालमेल व सौहार्द नहीं बिगड़ सकता है। उन्होंने कहा कि जो मर्यादा की सीमा है उसे लांघने से ही विवाद खड़ा होता है। उन्होंने सभी आपसी मर्यादा में रहकर पर्व मनाने की अपील की।
थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने कहा कि कोई भी सूचना हो उसे अविलंब पुलिस से साझा करें। ताकि उसपर समय रहते कार्रवाई किया जा सके। उन्होंने व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों से भी भड़काऊ बातों को एक दूसरे को स्थानांतरित करने से परहेज़ करने की अपील की। पर्व को लेकर विधि व्यवस्था न बिगड़े इसे लेकर पुलिस पूर्ण रूप से मुस्तैद व सजग है। असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। उन पर पुलिस की पैनी नजर है।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि जवाहर पासवान, अविनाश कुमार सिंह उर्फ सिंटू सिंह, प्रेमसागर सिंह, बालमुकुंद पासवान, धनंजय गुप्ता, संतोष कुमार, तिसिबार मुखिया पूनम देवी, देवनरायण पांडेय, पिंटू पांडेय के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे।