समाजसेवी ने लगवाया विद्युत ट्रांसफार्मर

बंशीधर न्यूज
कांडी: विश्रामपुर विधानसभा के युवा समाजसेवी अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह ने प्रखंड के खरौंधा गांव में बिजली ट्रांसफार्मर लगवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खरौंधा गांव के पासवान टोला का बिजली ट्रांसफार्मर जल गया था।
वहां के लोगों ने युवा समाजसेवी अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह से नया ट्रांसफार्मर लगवाने की गुहार लगाई, जिसके बाद बबलू सिंह ने बिजली विभाग से बात कर नया ट्रांसफार्मर पासवान टोला में उपलब्ध करवा दी।नया बिजली ट्रांसफार्मर लगने के बाद वहां के लोगों में खुशी व्याप्त है।
ट्रांसफार्मर दिलवाने के अगले दिन क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जब बबलू सिंह वहां पहुंचे तो लोगों ने उनका स्वागत किया जमकर किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान बबलू सिंह ने चटनियां पंचायत के सुगवादामर, राणाडीह पंचायत व खरौंधा सहित अन्य पंचायतों का भ्रमण कर लोगों के सुख दुख में शामिल हुए।