पांडू में देशी कट्टा के साथ तीन गिरफ्तार

बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : पांडू थाने की पुलिस ने तीसीबार गांव से एक देशी कट्टा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार कुछ बातों को लेकर तीसीबार वहां के दो पक्षों में मारपीट हुई थी। उस दौरान एक युवक के पास अवैध रूप से देशी कट्टा रखने की बातें सामने आई थी।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी अमित कुमार, राजेन्द्र बैठा व गोल्डन कुमार को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पांडु थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।इसके पहले भी पिछले माह में पांडू पुलिस ने देशी कट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।