सीएमओ से हटे विनय चौबे, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव बने

सीएमओ से हटे विनय चौबे, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव बने

बंशीधर न्यूज

रांची : राज्य सरकार ने पांच आईएएस अफसरों का तबादला किया है। साथ ही एक को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इस संबध में कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय चौबे को स्थानांतरित करते हुए पंचायती राज विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं कल्याण विभाग का प्रधान सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव अबु बकर सिद्दिकी को खान एवं भूतत्व विभाग का सचिव बनाया गया है।

अबु बकर को झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड का अध्यक्ष का अतिरक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी प्रकार कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के सचिव प्रवीण टोप्पो को उद्योग विभाग का सचिव , उद्योग विभाग के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह को कृषि विभाग का सचिव बनाया गया है। साथ ही सिंह को खान आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जबकि ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चंद्रशेखर को ग्रामीण कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।