सड़क दुघर्टना में दो की मौत

बंशीधर न्यूज
पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान दो सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी। नासो गांव में पुलिया के पास पिकअप वैन के धक्के से एक व्यक्ति की मौत गयी, वहीं करमाकला-सड़मा पेट्रोल पंप के नजदीक ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार दो युवकों को चपेट में लिया। इसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गयी।
दूसरे को बेहतर इलाज के लिए एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत युवक की पहचान अंकुश यादव (21) के रूप में हुई। वह इसी थाना क्षेत्र के तेलाड़ी का रहने वाला था। अंकुश की एक माह बाद शादी होने वाली थी। अंकुश का पांचवां महीना में छह मई को तिलक और 10 मई को शादी थी।
दुर्घटना में जख्मी युवक अंकुश का चचेरा भाई धीरज उर्फ विजय यादव बताया गया है। शादी की खरीददारी कर चचेरे भाई के साथ वह घर लौट रहा था।
तीन घंटे तक फोरलेन हाइवे जाम
घटना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण उग्र हो गए एवं फोरलेन हाइवे को लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया। घटना सूचना पाकर छतरपुर के अंचल अधिकारी उपेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार साहू, इंस्पेक्टर द्वारिका राम, थाना के एएसआई संजय कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। आन्दोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया। मौके पर खोड़ी मुखिया पूरन यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
अंचल अधिकारी ने मृतक के परिजन को ढाढस बांधते हुए कहा कि जो भी सरकारी प्रावधान होगा, सब दिलवाने का काम करेंगे। काफी समझाने के बाद परिजन एवं ग्रामीण जाम हटाने को तैयार हुए।
पैदल जा रहे अधेड़ को पिकअप वैन ने मारी टक्कर, मौत
छतरपुर थाना क्षेत्र के मड़वा पंचायत के नासो गांव में गुरूवार रात पुलिया के पास से गुजर रहे फौजी यादव उर्फ़ विनेश्वर यादव (50) को पिकअप वैन ने टक्कर मार दी। घायलावस्था में ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मेदिनीनगर भेज दिया । जहां ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। छतरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पिकअप वैन को जब्त कर छतरपुर थाना ले आई है। पिकअप वैन का चालक फरार बताया गया है।