हाईस्कूल चित्तविश्राम में मध्याहन भोजन में मिला कीड़ा, बच्चों ने किया हंगामा

हाईस्कूल चित्तविश्राम में मध्याहन भोजन में मिला कीड़ा, बच्चों ने किया हंगामा

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : हाईस्कूल चितविश्राम में गत सोमवार को मध्याहन भोजन में कीड़ा मिलने की खबर है। एमडीएम में कीड़ा मिलने पर बच्चों ने हंगामा किया तथा इसकी शिकायत शिक्षकों से की।

बच्चों ने बताया कि हमलोगों को मध्याहन भोजन में दाल चावल दिया गया था। जिसमें दाल में कीड़ा पाया गया। जिसे देख बच्चे भड़क गये। बच्चों का हंगामा देख ने रसोईया को कड़ी फटकार लगाई पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। बच्चों का कहना था कि विद्यालय में मध्याहन भोजन में लापरवाही बरती जा रही है। बताया गया है पौष्टिक आहार देने के नाम पर स्कूल में सिर्फ कागजी खानापूर्ति की जा रही है।

'हाईस्कूल चित्तविश्राम में एमडीएम में कीड़ा मिलने की खबर मिली है। पूरे मामले की जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।'

प्रभाकर मिर्धा, अनुमंडल पदाधिकारी, श्री बंशीधर नगर