हाल ए हाईस्कूल चित्तविश्राम : सात बजे लेट नहीं, साढ़े सात बजे भेंट नहीं

हाल ए हाईस्कूल चित्तविश्राम : सात बजे लेट नहीं, साढ़े सात बजे भेंट नहीं

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए लाख कोशिश करे बड़े बड़े दावे करे लेकिन स्कूल में कतिपय शिक्षकों की मनमर्जी से सरकारी दावे की हवा निकल जा रही है। मनमर्जी से जुड़ा ताजा उदाहरण नगर ऊंटारी प्रखंड के पीएम श्री हाईस्कूल चितविश्राम का है। यहां के प्रभारी हेडमास्टर अमित कुमार समेत कई शिक्षक समय अनुसार बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराकर गायब हो जाते हैं और अपनी मनमर्जी से विद्यालय पहुंचते हैं। लेकिन ससमय बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करना नहीं भूलते।

जानकारी के मुताबिक सरकार की गाईडलाईन के अनुसार वर्तमान में कक्षा 8 तक स्कूल टाइम प्रातः बजे से लेकर 11:30 बजे तक तथा ऊपर की कक्षा 12 बजे तक निर्धारित है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हाईस्कूल चितविश्राम के हेडमास्टर अमित कुमार निर्धारित समय के अनुसार स्कूल पहुंचे तथा प्रतिदिन की तरह बायोमेट्रिक लगाकर स्कूल से चलते बने। इस दौरान विद्यालय में 7:30 बजे तक प्रार्थना सभा भी आरंभ नहीं हुई थी। जबकि अन्य शिक्षक फील्ड में स्टेडियम के सीढ़ियों पर बैठकर मोबाईल में टाईम पास कर रहे थे। जबकि बच्चों की उपस्थिति भी बमुश्किल दर्जन भर थी और वह फील्ड में चहलकदमी कर रहे थे। जबकि कक्षा का संचालन 7:15 बजे से आरंभ कर देना है।

आखिर शिक्षक स्कूल में टाईम पास क्यों ना करें, जब उनके प्रधान ही गायब रहते हैं तो शिक्षकों का टाईम पास करना लाजमी है। सबसे दिलचस्प बात है कि सरकार की ओर से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत करने को लेकर रूआर कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत शिक्षकों को पोषक क्षेत्र में जाकर बच्चों एवं उनके अभिभावकों को स्कूल तक लाने के लिये जागरुक किया जा रहा है। किंतु यह नियम हाईस्कूल चितविश्राम में लागू नहीं होता है।

यहां के शिक्षक सरकार के गाईडलाईन के बजाय अपनी मर्जी से स्कूल का संचालन कर रहे हैं। लिहाजा बच्चों का भविष्य उज्जवल होने के बजाय अंधकारमय होता जा रहा है तथा विद्यालय की छवि भी लगातार धूमिल हो रही है। ऐसा भी नहीं है कि इससे विभाग भी अनभिज्ञ है। विभाग के लोग भी इससे वाकिफ हैं। बावजूद ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण शिक्षकों की मनमर्जी चरम पर है।

'शिकायत मिली है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।'

प्रभाकर मिर्धा अनुमंडल पदाधिकारी, श्री बंशीधर नगर