जेसीबी खरीद के नाम पर 25 हजार की साईबर ठगी

जेसीबी खरीद के नाम पर 25 हजार की साईबर ठगी

बंशीधर न्यूज

रमना : क्षेत्र में साईबर ठग लगातार नये-नये हथकंडों से लोगों को शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला रमना प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी निरंजन कुमार के साथ घटित हुआ, जहां जेसीबी खरीदने के नाम पर एक साईबर ठग ने उससे 25 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित निरंजन कुमार पिता गोपाल साह ने बताया कि उसने फेसबुक पर एक जेसीबी मशीन बिक्री का विज्ञापन देखा।

विज्ञापन में दिये गये लिंक पर जाकर उसने अपना नाम व मोबाईल नंबर सबमिट किया। इसके बाद छत्तीसगढ़ के रजिस्टर्ड एक व्यक्ति कुमार साहू, निवासी वार्ड-6, अम्बेडकर चौक, नहर पारा, रसोता, जांजगीर-चांपा के नाम से वीडियो कॉल आया। उस व्यक्ति ने खुद को एयरफोर्स से रिटायर्ड बताया और जेसीबी मशीन का रजिस्ट्रेशन, फोटो व अन्य दस्तावेज दिखाये।

लंबी बातचीत के बाद जेसीबी की कीमत 8.5 लाख रुपये तय की गई। शर्त यह थी कि पहले 25 हजार रुपये अग्रिम देने पर गाड़ी भेज दी जायेगी और शेष राशि गाड़ी मिलने के बाद देनी होगी। निरंजन ने विश्वास कर 25 हजार रुपये ऑनलाईन ट्रांसफर कर दिये।

बाद में एक फोटो भेजकर बताया गया कि जेसीबी लोड हो गई है, बाकी रकम भेजिये। हालांकि एक सप्ताह बीत जाने के बाद न तो गाड़ी आई और न ही पैसे वापस मिले। जब ठग से संपर्क किया गया तो वह और पैसे मांगने लगा और फिर फोन उठाना बंद कर दिया। खुद को ठगा महसूस कर निरंजन कुमार ने रमना थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।