उंटारी में कलश यात्रा के साथ 25 कुंडीय श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू

पूज्य संत श्रीलक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के सान्निध्य में महायज्ञ का हुआ है शुभारंभ
22 को होगी महायज्ञ की पूर्णाहुति
बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : उंटारी रोड प्रखंड मुख्यालय स्थित आस्था का केंद्र बन चुका शिव संपत धाम परिसर में कलश यात्रा के साथ भारत के महान मनीषी तपोनिष्ठ पूज्य संत श्री त्रिदण्डी स्वामी जी महाराज 'के कृपा पात्र प्रातः स्मरणीय श्रीलक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में 25 कुंडीय श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ का श्रीगणेश गुरुवार से हो गया है।
शिव संपत धाम परिसर से गाजे-बाजे के साथ माथे पर जय माता दी का पट्टी बांधे हाथ में भगवा ध्वज व सिर पर कलश लेकर जय श्रीराम व जय हनुमान के नामों के गगनभेदी उद्घोष के साथ निकली शोभायात्रा में आसपास के दर्जनों गांव के नव परिधान में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। शोभायात्रा में रथ पर सवार साधु संतों के अलावे श्रीराम दरबार की झांकी भी निकाली गई थी।
वहीं कलश लिये हजारों श्रद्धालु भक्त पैदल चलकर बांकी व कोयल नदी के पावन संगम पर पहुंचे जहां विद्वान पंडितों व आचार्यों ने गंगापूजन कराया। इसके बाद कलश यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं ने अपने-अपने कलश में मंत्र पूजित जल भरकर पुनः यज्ञशाला परिसर लौटकर कलश स्थापित किया।
कलश स्थापना के साथ महायज्ञ का शुभारंभ हो गया। कलश यात्रा में मुख्य रूप से उंटारी के जिला पार्षद सह यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष अरविंद सिंह, सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय सहित कई प्रमुख लोग शामिल थे।