तेज रफ्तार बाइक ने ली एक राहगीर की जान

तेज रफ्तार बाइक ने ली एक राहगीर की जान

परिजनों में मचा कोहराम, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

बलराम शर्मा

मेराल: थाना क्षेत्र के छपरवार खूर्द गांव में शुक्रवार की देर शाम में बाइक चालक ने एक राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी, जिसकी मौत रांची ले जाने के दौरान हो गई। दुर्घटना के बाद बाइक चालक मौके पर ही बाइक छोड़ कर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल बेलचंपा गांव निवासी दीपक कुमार भुइयां 35 वर्ष को आनन फानन में परिवार वालों द्वारा उसे गढ़वा सदर अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स के लिए रेफर कर दिया।

रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उसका शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से गुस्साए लोगों ने गढ़वा मझिआंव मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची मेराल थाना पुलिस ने बाइक चालक पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा मुआवजा दिलाने आदि आश्वासन के बाद लोगो को समझा बुझाकर यातायात बहाल कराया। तथा शव को अंत्य परीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया।