थाना प्रभारी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

थाना प्रभारी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

समाजसेवी कल स्टॉल लगाकर छठ व्रतियों के लिए करेंगे अन्न, फल का वितरण

बलराम शर्मा

मेराल: थाना प्रभारी विष्णु कांत ने छठ पूजा से पूर्व मुख्यालय के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूजा समिति के लोगों से साफ-सफाई, लाइट साउंड सहित अन्य विधि व्यवस्था की जानकारी ली तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिया आवश्य निर्देश दिए।

मेराल के सबसे पुराना बर नदी शिव मंदिर छठ घाट के निरीक्षण के अवसर पर उपस्थित प्रसिद्ध मां शायर देवी धाम संचालन समिति के मुख्य संरक्षक संजय भगत, मुखिया रामसागर महतो, विनोद प्रसाद, सतीश प्रसाद आदि को समाजसेवी अजय प्रसाद गुप्ता ने रविवार की सुबह 8 बजे से डंडई रोड स्थित अपने आवास पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्टॉल लगाकर छठ व्रतियों के बीच अन्न, फल आदि का वितरण समारोह में ससमय पहुंचने का निमंत्रण दिया।

साथ ही श्री गुप्ता ने छठ व्रतियों तथा उनके संबंधियों से लगाए जाने वाला वितरण स्टॉल से अन्न फल प्राप्त कर अनुग्रहित करने का अनुरोध किया है। थाना प्रभारी ने सबसे पहले मुड़ल टोला यूरिया नदी छठ घाट पर मुखिया रामसागर महतो के साथ पहुंचे जहां नवयुवक फ्रेंड्स क्लब द्वारा बनाए गए पीपा पुल तथा संस्कृतिक कार्यक्रम की जानकारी ली। इसी तरह नेनुआ मोड सरस्वती नदी छठ घाट पर सनराइज फैंस क्लब द्वारा किया जा रहा 19वें भव्य आयोजन की जानकारी ली।

इसके बाद मकूना तालाब छठ घाट, स्टेशन रोड में छःआना टोला शिव मंदिर छठ घाट के पश्चात प्रसिद्ध मां शायर देवी धाम के समीप प्राचीन शिव मंदिर शिवाला छठ घाट पर पूजा समिति द्वारा किया जा रहा द्वितीय भव्य व आकर्षक सजावट भगवान सूर्य की स्थापित की जाने वाली प्रतिमा तथा अन्य जानकारी लेने के बाद कई निर्देश दिया।

विभिन्न घाटों के निरीक्षण के दौरान धनंजय चौधरी, विनोद चौधरी, सुदर्शन चौधरी, कमलेश कुमार, विजय प्रसाद, विनोद कुशवाहा, उदय कुशवाहा, सूर्य प्रकाश, कामेश्वर सिंह, अभय कुमार, प्रमोद महाजन, मनोज जायसवाल, जहूर रंगसाज के साथ कई लोग थे।