छठ पूजा तैयारियों का निरीक्षण, डीसी व एसपी ने घाटों का लिया जायजा

छठ पूजा तैयारियों का निरीक्षण, डीसी व एसपी ने घाटों का लिया जायजा

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा के लिये डीसीदिनेश यादव एवं एसपी अमन कुमार ने शुक्रवार को शहर स्थित दानरो नदी के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन की विस्तृत जानकारी ली।

मौके पर डीसी ने गढ़वा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि छठ घाटों एवं वहां तक जाने वाले सभी मार्गों की सफाई कार्य शीघ्र पूरा किया जाय। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को घाटों पर न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं जैसे प्रकाश, पेयजल, शौचालय, बैरिकेडिंग, सजावट और पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया। डीसी श्री यादव ने कहा कि लोक आस्था के इस महापर्व में किसी भी व्रती या श्रद्धालु को परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाय।

उन्होंने सभी एसडीओ और प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में छठ घाटों का निरीक्षण कर सुविधाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि छठ व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिये नदी, तालाब और पोखर जैसे जलाशयों में पूजा संपन्न होने के कारण गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित की जायेगी। ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटा जा सके। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिये एसडीओ और पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन छठ महापर्व को शांतिपूर्ण व श्रद्धापूर्ण माहौल में संपन्न कराने को पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने जिलेवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं और सभी से इसे सद्भावना और आपसी एकता के साथ मनाने की अपील की। मौके पर सदर एसडीओ संजय कुमार, जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, सदर एसडीपीओ नीरज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार गिरि, सिटी मैनेजर और छठ महापर्व समिति के सदस्य उपस्थित थे।