छठ पूजा को लेकर ऐतिहासिक सूर्य मंदिर में तैयारी युद्धस्तर पर

छठ पूजा को लेकर ऐतिहासिक सूर्य मंदिर में तैयारी युद्धस्तर पर

 बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : सूर्योपासना का महापर्व छठ को लेकर ऐतिहासिक सूर्य मंदिर में युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है। बांकी नदी तट स्थित सूर्य मंदिर परिसर की साफ सफाई करने का काम युद्धस्तर पर जारी है। शनिवार को नहाय खाय के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ हो जायेगा। 26 अक्टूबर को खरना अनुष्ठान और 27 अक्टूबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा।

28 अक्टूबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन होगा। छठ महापर्व को लेकर शहर से लेकर गांव के लोगों में खासा उत्साह है। छठ गीत से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। श्री बंशीधर नगर पंचायत, श्री बंशीधर सूर्यमंदिर ट्रस्ट के साथ-साथ विभिन्न संगठनों के लोग भी सफाई अभियान में लगे हुये हैं।

मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में छठव्रतियों के आने की संभावना को देखते हुये नगर गढ़ के गेट के अंदर भी छठव्रतियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। श्री बंशीधर सूर्यमंदिर ट्रस्ट की ओर से हर जगह टेंट लगाया जा रहा है। प्रकाश, साउंड एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था की जा रही है। वहीं नियंत्रण कक्ष भी बनाया जा रहा है। उधर पुलिस प्रशासन भी भीड़ को देखते हुये तैयारियों में लगा हुआ है।