मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में बंद कैदी की तबीयत बिगड़ने से मौत

मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में बंद कैदी की तबीयत बिगड़ने से मौत

बंशीधर न्यूज

पलामू: मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में बंद कैदी कुंदन कुमार पांडे की मौत हो गई। वह शहर थाना क्षेत्र का निवासी था। उसकी बुधवार सुबह 6.30 बजे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया गया है कि कुंदन की तबीयत जेल में भोर चार बजे बिगड़ गई, जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। कुंदन के परिजनों को जेल प्रशासन ने सूचना दे दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

छह सितंबर को दो स्कूली बच्चों के अपहरण मामले में कुंदन समेत चार युवकों को जेल भेजा गया था। कुंदन नशे का आदी था और जेल में नशीले पदार्थों की अनुपलब्धता के कारण वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गया था।