प्रेरणा परमार्थ आश्रम की ओर से सात सौ जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित

प्रेरणा परमार्थ आश्रम की ओर से सात सौ जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित

सुविधा संपन्न व्यक्ति जरूरतमंदों का करें सहयोग : रामचंद्र चंद्रवंशी

मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर व महा-भंडारा का भी हुआ आयोजन

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : आदि गुरु भगवान श्री दत्तात्रेय की जयंती पर प्रयागराज प्रेरणा परमार्थ आश्रम के रेहला शाखा की ओर से सात सौ जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया गया। वितरण समारोह का आयोजन रेहला शिवतार ड्रेडर्स परिसर में किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु दत्तात्रेय, अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम, गुरुपद संभव रामजी व किन्नाराम जी महाराज की विशेष पूजा-अर्चना करते हुये ब्रह्मलीन श्रद्धेय सुधीर भैया जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

तत्पश्चात पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह, शिक्षाविद राजेश्वर पांडेय आदि ने संयुक्त रूप से गरीबों के बीच कंबल वितरित किया। समारोह की अध्यक्षता आश्रम के रेहला शाखा अध्यक्ष रंजीत सिंह व संचालन अमित कुमार सिंह उर्फ बाबुल ने किया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि प्रेरणा परमार्थ आश्रम के प्रणेता स्वर्गवासी श्रद्धेय भैया जी लोगों के लिये प्रेरणा श्रोत थे।

उनके बताये मार्ग पर चल कर ही हम मानव जीवन कल्याण की दिशा में कार्य कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धेय भैया जी का स्पष्ट मानना था कि मानव सेवा देव तुल्य सेवा के बराबर है। हर साधन व सुविधा संपन्न व्यक्ति को जरूरतमंदों की मदद के लिये हमेशा आगे आना चाहिये। ऐसे कार्यों में उनका सहयोग व समर्पण सदैव रहा है और आगे भी बना रहेगा। बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि दुनियां में न देने वाला बड़ा होता है और न ही लेने वाला छोटा होता है। सभी मनुष्य के शरीर मे भगवान का वास होता है।

वहीं रंजित सिंह ने बताया कि आश्रम द्वारा आगामी 16 दिसंबर को लातेहार जिला के महुआडांड़ प्रखंड के तीन गांवों में आदिवासी परिवारों के बीच एक हजार कंबल वितरित किया जायेगा। उधर कंबल वितरण के दौरान समाज में समानता बनाये रखने के लिये सभी समाज के दर्जनों लोगों को आश्रम द्वारा सम्मनित किया गया। वितरण समारोह स्थल पर भंडारा का भी आयोजन किया गया था। जिसमें सैकड़ो लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था।

शिविर में डॉ विश्वजीत सिंह अपनी टीम के साथ मरीजों की स्वास्थ्य जांच किया। जांचोपरांत रोगियों को मुफ्त दवा भी दी गई। मौके पर शिक्षाविद राजेश्वर पांडेय, अरुण सिंह, प्राचार्य अनिल सिंह, उपेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र चौधरी, घूरा राम, प्रियव्रत सिंह, प्रदीप सिंह, केदार सिंह, कमल सिंह, भोलू भगत, ब्रजराज चौबे, बालजी चौबे, शशिनाथ चौबे, महेंद्र चौबे, सुशील शुक्ला समेत कई लोग मौजूद थे।