बाल और श्रम कानूनों की उड़ रही धज्जियां, स्कूली बच्चों से वाहनों पर लोड करायी जा रही साइकिलें

बाल और श्रम कानूनों की उड़ रही धज्जियां,  स्कूली बच्चों से वाहनों पर लोड करायी जा रही साइकिलें

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : नगर ऊंटारी प्रखंड कार्यालय परिसर में बाल और श्रम कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। उक्त कानूनों की धज्जियां कोई और नहीं बल्कि सरकारी स्कूलों के शिक्षक एवं स्कूलों में साईकिल की आपूर्ति करने वाले कंपनी के सुरवाईजर दोनों मिलकर उड़ा रहे हैं।

सरकारी स्कूलों के शिक्षक अपने-अपने स्कूल के बच्चों को विद्यालय में शिक्षा देने के बजाय उन्हें साईकिल दिलाने का लालच देकर प्रखंड कार्यालय परिसर ले जाकर नाबालिग बच्चों से पलदारी करा रहे हैं। जबकि स्कूल तक साईकिल की आपूर्ति करने वाले कंपनी का सुरवाईजर ठाठ से कुर्सी पर बैठ कर चिलचिलाती धूप में बच्चों से पीकअप पर साईकिल लोड करा रहा है।

यह क्रम पिछले कई दिनों से चल रहा है। उसके बाद भी प्रखंड प्रशासन की नजर इस पर नहीं पड़ी। जबकि बीडीओ एवं सीओ नियमित रूप से कार्यालय में बैठ कर लगातार कार्यों का निष्पादन कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सरकार के द्वारा वर्ग आठ पास करने वाले बच्चों को साईकिल दिया जा रहा है। इसी क्रम में नगर ऊंटारी प्रखंड को आठ सौ साईकिल की आपूर्ति की गई है।

साईकिल आपूर्ति की जिम्मेवारी हीरो एकोटेक्स कलकत्ता की कंपनी को दी गई है। कंपनी के द्वारा सभी स्कूलों में जाकर साईकिल की आपूर्ति की जानी है। किंतु कंपनी के द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है। गुरुवार की दोपहर प्रखंड के स्तरोन्नत हाईस्कूल जतपुरा के हेडमास्टर रमोद कुमार के निर्देश पर विद्यालय के अभिषेक कुमार एवं हाईस्कूल चितविश्राम के हेडमास्टर अमित कुमार के निर्देश पर सहायक शिक्षक नरेंद्र श्रीवास्तव अपने अपने बच्चों को साईकिल दिलाने के लिये प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे।

प्रखंड कार्यालय पहुंचने पर कंपनी का सुरवाईजर परितोष शंकर के द्वारा ठाठ से कुर्सी पर बैठ कर चिलचिलाती धूप में बच्चों से गोदाम से साईकिल निकलवाकर पीकअप पर लोड कराया जा रहा था। वहीं स्कूल के शिक्षक इसका विरोध करने के बजाय मस्ती में ठहाके लगा रहे थे।

इसकी खबर मिलने पर जब यह संवाददाता प्रखंड कार्यालय पहुंचा तो देखा कि स्कूली बच्चे साईकिल मिलने की लालच में तपती धूप में पसीना से लथपथ होकर पीकअप पर साईकिल लोड कर रहे थे।

उक्त संवाददाता के द्वारा तत्काल इसकी सूचना बीडीओ अदिती गुप्ता को दी गई। सूचना मिलने पर आनन-फानन में बीडीओ ने साईकिल गोदाम पहुंच कर सुपरवाईजर को कड़ी फटकार लगाई तथा स्कूलों में साईकिल पहुंचाने की कड़ी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि बच्चों से तपती धूप में साईकिल लोड कराना अपराध है। कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

उधर झामुमो नेता अमरनाथ पांडेय ने भी बच्चों से साईकिल लोड कराये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुये सुपरवाईजर को जमकर फटकार लगाई तथा भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की चेतावनी दी।