केतात पंचायत से नहीं हटा अतिक्रमण, मुखिया ने सीओ पर लगाए गंभीर आरोप

नहीं हटा अतिक्रमण तो होगा आंदोलन : मुखिया
बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : विश्रामपुर प्रखंड के केतात कला पंचायत के मुखिया संजू देवी ने सीओ को एक आवेदन देकर पंचायत मुख्यालय के सभी सड़कों से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। मुखिया संजू देवी ने गत वर्ष सितंबर माह में विश्रामपुर सीओ को पत्र लिखकर पंचायत की सभी सड़कों से अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया था। अतिक्रमण हटाने की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर मुखिया ने नाराजगी जाहिर की है और अंचल कार्यालय पर गंभीर किस्म के आरोप लगाए हैं।
मुखिया का कहना है कि अंचल में उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद भी कोई काम नहीं होता है। जिले के अधिकारियों के निर्देश व आदेश के बाद भी अंचल व प्रखंड के अधिकारी व कर्मी रिश्वत की राशि तय करते हैं तब जाकर आवेदन आगे बढ़ाया जाता है। मुखिया ने यह भी कहा है कि उन्होंने इसके पहले भी अतिक्रमण हटाने के लिए चार पत्र दिया है। बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई न होना पदाधिकारियों की मंशा को साफ दर्शा रहा है।
बकौल मुखिया उन्होनें अतिक्रमण हटाने संबंधी पत्र पुनः भेजा है और उसकी प्रतिलिपि जिले के डीसी, डीडीसी, सरकार के सचिव समेत अन्य अधिकारियों को प्रेषित की है। अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे बाध्य होकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगी जिसकी पूरी जबाबदेही जिला व स्थानीय प्रशासन की होगी।
इस संबंध में सीओ राकेश तिवारी से फोन पर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।