गढ़वा बस स्टैंड पर बस एजेंटों के बीच हिंसक झड़प

पिस्टल से हमला कर की गई हवाई फायरिंग, एक गंभीर रूप से घायल
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : गढ़वा जिला अंतराज्यीय बस अड्डा शनिवार देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। रात करीब 10 बजे यात्रियों को बैठाने को लेकर दो बस एजेंटों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। घटना में एक एजेंट सोनू केशरी (30 वर्ष), पिता भरत केशरी गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोनू बस में पैसेंजर बैठा रहा था तभी दो व्यक्ति पहुंचे और उसे मना करने लगे।
विरोध करने पर एक युवक ने पिस्टल निकालकर उसके सिर पर वार कर दिया। इसके बाद धमकी देते हुये हवाई फायरिंग कर मौके से फरार हो गया। गोली की आवाज से पूरे बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई। घायल सोनू को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि दो एजेंटों के बीच झड़प में एक घायल हुआ है। गोली चलने की पुष्टि को लेकर जांच जारी है। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिये सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।