झामुमो नेता छोटे राजा और ताहिर अंसारी पर हुआ एफआईआर , इस मामले में केस रजिस्टर्ड

झामुमो नेता छोटे राजा और ताहिर अंसारी पर हुआ एफआईआर , इस मामले में केस रजिस्टर्ड

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : जेएमएम नेता पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा और ताहिर अंसारी पर आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज हुआ है। इस संबंध में धुरकी थाने में दोनों नेताओं के साथ कई अन्य अज्ञात लोगों पर केस रजिस्टर्ड हुआ है।

धुरकी बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने दोनों नेताओं पर एफआईआर दर्ज करायी है। दोनों नेताओं और उनके समर्थक अज्ञात लोगों पर बिना अनुमति के सरकारी स्थल पर मीटिंग करने का आरोप है।

इसकी पुष्टि करते हुए धुरकी के थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि बीडीओ जुल्फिकार अंसारी की लिखित शिकायत के आलोक में झामुमो नेताओं पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव व जेएमएम नेता ताहिर अंसारी के साथ साथ उनके कई अन्य अज्ञात समर्थकों के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है।

उपरोक्त लोगों पर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू रहने के दौरान वन परिसर में स्थित सरकारी डाकबंगला में बगैर अनुमति के उलगुलान महारैली से संबंधित बैठक करने का आरोप है।