पलामू में बहन के मायके से नहीं जाने पर भांजे को मार डाला

पलामू में बहन के मायके से नहीं जाने पर भांजे को मार डाला

बंशीधर न्यूज

पलामू: जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के घसीदाग में मामा लाला सिंह ने 10 वर्षीय भांजे की हत्या कर दी। चार दिन बाद डेड बॉडी घर के पीछे केले के पेड़ के नीचे बोरे में बंद मिली। मंगलवार दोपहर एक बजे एमआरएमसीएच में डेड बॉडी का पोस्टमार्टम किया गया। घटना के बाद से आरोपित फरार है। एमआरएमसीएच में मृतक के बड़े मामा ने कहा कि उसकी बहन मायके में ही रहती थी।

उसका छोटा भाई इसका विरोध करता था और घर से चले जाने के लिए दबाव बनाते रहता था। इस बात पर 14 नवंबर को छोटे भाई और भांजे के बीच विवाद हुआ था। मामा ने पहले भी भांजे की हत्या करने की धमकी दी थी। इसके बाद 14 नवंबर की शाम से अंजय कुमार लापता हो गया था। मामा भी घर से फरार हो गया था। सोमवार शाम घर के पीछे में स्थित केले के पेड़ के नीचे से दुर्गंध आ रही थी। वहां जाकर देखा गया तो एक बोरे में पुआल से ढक कर रखा हुआ कुछ दिखा।

खोल कर देखा गया तो उसमें भांजे की डेड बॉडी पड़ी हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को कब्जे में लिया। बड़े मामा ने कहा कि भाई बहन और मामा भांजे के झगड़े के कारण लाला ने इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस आरोपित की तलाश में कर रही है।