चोरी के चार बाइक के साथ एक गिरफ्तार

चोरी के चार बाइक के साथ एक गिरफ्तार

बंशीधर न्यूज

पलामू: सदर मेदिनीनगर थाना क्षेत्र के खनवा में पुलिस को एन्टी क्राइम चेकिंग में बड़ी सफलता मिली। एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार करने के बाद उसकी निशानदेही पर चोरी की तीन अन्य बाइक बरामद की गई। इनमें से एक बाइक पटना के दीघा घाट से छठ पूजा के समय चोरी हुई थी, जबकि एक बेलवाटिका से चोरी हुई थी।

सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने शुक्रवार को बताया कि खनवा में पुलिस एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी क्रम में बड़कागांव के सोनू कुमार बैठा को चोरी की एक स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल (जेएच03डी4621) के साथ पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर तीन और मोटरसाइकिल जेएच 03 एम 8956, जेएच01एएच 9653 और जेएच01 बी 2702 बरामद की गई।

 इस मामले में सोनू कुमार बैठा और पंकज कुमार रजक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सोनू ने बताया है कि उसे चोरी की बाइक लाकर पांकी के तेतराई का रहने वाला पंकज कुमार रजक देता था। बाइक के अनुसार कीमत लगाकर उसे भेज देते थे तीनों बाइक बेच दी गई थी। दो मोटरसाइकिल के बारे में पता चला है, जबकि दो के बारे में पता लगाया जा रहा है।

छानबीन करने पर पता चला है कि पंकज कुमार बाहर कमाने गया है। उसके पकड़े जाने पर स्पष्ट होगा की वह बाइक कहां से लाता था। मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया तो पंकज से बात हुई, लेकिन जब कांड के बारे में पूछा गया तो उसने सेलफोन ऑफ कर दिया है।