धार्मिक अनुष्ठानों से समाज में एकता व आपसी भाईचारा बढ़ता है : पूर्व विधायक अनंत

धार्मिक अनुष्ठानों से समाज में एकता व आपसी भाईचारा बढ़ता है : पूर्व विधायक अनंत

श्री रामजन्मोत्सव पर श्रीराम सेना की ओर से भक्ति जागरण आयोजित

 बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्रीराम सेना की ओर से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के अवसर पर बुधवार की शाम में यहां बस स्टैंड स्थित राधा कृष्ण मंदिर के समीप भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीराम सेना के मुख्य संरक्षक झामुमो नेता सह पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा, श्रीराम सेना अध्यक्ष रजनीकांत मधुर, अशोक जायसवाल व कामेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कार्यक्रम के दौरान बनारस के महाकाल झांकी मंडली के कलाकारों ने भक्ति जागरण के साथ-साथ देवी देवताओं की मनमोहक झांकी प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोह लिया। उस मौके पर पूर्व विधायक अंनत प्रताप देव ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानों से समाज में एकता व आपसी भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी से क्षेत्र में अमन चैन एवं सुख समृद्धि की कामना की। साथ ही उन्होंने भक्ति जागरण आयोजित करने के लिये आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुये अगले वर्ष इससे भी भब्य रूप से जागरण कराने का आश्वासन दिया।

कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झांकी प्रस्तुतकर लोगों का मन मोहा

महाकाल झांकी ग्रुप की ओर से कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक झांकी प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। महाकाल झांकी ग्रुप का शिव तांडव आकर्षण का केंद्र रहा। देर रात तक चले कार्यक्रम में कलाकारों ने श्रोताओं को झुमने को विवश कर दिया। उधर पुलिस प्रशासन के लोग शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद दिखे। पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह व थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक दल बल के साथ जायजा लेते रहे। लिहाजा रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संम्पन्न हो गया। उधर श्रीराम सेना के लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को संपन्न कराने के लिये पुलिस प्रशासन के प्रति आभार प्रकट कर उन्हें धन्यवाद दिया। शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस संपन्न कराने पर थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक को पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव के हाथों सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों का आरती उतारकर झांकी संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष शैलेश चौबे, झामुमो के युवा नेता दीपक प्रताप देव, मुक्तेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय, डॉ संतोष कुमार, श्री राम सेना के संरक्षक अशोक जायसवाल, कामता प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, वीरेंद्र अग्रहरी, नीरज जायसवाल, प्रताप जायसवाल, पूर्व मुखिया अजय प्रसाद, श्रीराम सेना के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर, उपाध्यक्ष हृदयानंद कमलापुरी, संजीत कुमार छोटू समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।