रतन टाटा के निधन पर झारखंड में आज राजकीय शोक

रतन टाटा के निधन पर झारखंड में आज राजकीय शोक

बंशीधर न्यूज डेस्क

रतन टाटा के निधन पर झारखंड में आज राजकीय शोक रतन टाटा के निधन पर झारखंड में आज राजकीय शोक रहेगा । जब कि रतन टाटा के निधन पर महाराष्ट्र मेंमेंभई आज राजकीय शोक की घोषणा है। 

वही केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह के भारत सरकार की ओर से रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होने की संभावना है। 

उल्लेखनीय है कि रतन टाटा का जन्‍म 28 सितंबर 1937 को हुआ था। उन्‍हें एक अरबपति होने के साथ ही एक सहदृय, सरल और नेक व्‍यक्ति के रूप में देखा जाता है। भारत के कारोबारी जगत में रतन टाटा के योगदान की काफी अहमियत है। उन्हें भारत के दो सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण (2008) और पद्म भूषण (2000) से सम्मानित किए जा चुका है। वह प्रतिष्ठित कैथेड्रल और जॉन कानोन स्कूल, बिशप कॉटन स्कूल (शिमला), कॉर्नेल यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड के पूर्व छात्र हैं।