ट्रेन की चपेट में आने से किशोर घायल, रेफर

ट्रेन की चपेट में आने से किशोर घायल, रेफर

बंशीधर न्यूज

हुसैनाबाद : हुसैनाबाद शहर के जपला रेलवे क्रॉसिंग के पास एक दर्दनाक घटना हुई। जब 12 वर्षीय सूरज कुमार ट्रेन की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सूरज रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था जब अचानक एक ट्रेन आ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे सतर्क करने के लिये आवाज दी, जिससे सूरज थोड़ा पीछे हट गया। लेकिन तब तक ट्रेन के झटके से वह दूर जा गिरा। घटना के तुरंत बाद घायल सूरज कुमार को हुसैनाबाद अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रारंभिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुये डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। हुसैनाबाद के कजरात नावाडीह गांव निवासी उदय चंद्रवंशी का पुत्र सूरज कुमार दुर्गाबाड़ी क्षेत्र में किराये के मकान में रहता था और वहीं अपनी पढ़ाई कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही सूरज के परिजन अस्पताल पहुंच गये।

बेटे की स्थिति देखकर परिजनों में चिंता की लहर दौड़ गई। इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है और रेलवे क्रॉसिंग के पास सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठाये जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और रेलवे विभाग से सुरक्षा के बेहतर उपायों की मांग की जा रही है। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।