अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त

बंशीधर न्यूज
केतार: थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी के द्वारा सोमवार की सुबह परती कुश्वानी पंचायत के बाघमानवा जंगल से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।
जहां परती सोन नदी के तट से दो ट्रैक्टर से बालू का उठाव कर ढुलाई किया जा रहा था। अंचलाधिकारी सावित्री कुमारी के द्वारा थाना में वाहन और मालिक के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।