ब्याहूत कलवार समाज की ओर से भगवान बलभद्र की पूजा 31 को

ब्याहूत कलवार समाज की ओर से भगवान बलभद्र की पूजा 31 को

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : ब्याहूत कलवार समाज की ओर से 31 अगस्त को चेचरिया में स्थित अलका मैरिज गार्डन में भगवान बलभद्र की पूजा-अर्चना एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। समारोह को सफल बनाने को लेकर सोमवार की देर शाम अलका मैरिज हॉल में समाज के अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में पूजा की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई और आयोजन समिति के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई।

साथ ही इस वर्ष का आयोजन पिछले वर्षों की तुलना में और भी भव्य तरीके से करने का निर्णय लिया गया। पूजा में नगर और आसपास के दर्जनों गांवों से समाज के लोग शामिल होंगे। मौके पर अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी समाज के आराध्य देव भगवान बलभद्र की पूजा भव्य रूप से की जायेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8 बजे पूजा-अर्चना से होगा। इसके बाद सुबह 9 बजे प्रसाद वितरण, 11 बजे विचार गोष्ठी तथा दोपहर 1 बजे से महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि समाज की एकता और संगठन का प्रतीक है। इस अवसर पर समाज के सभी लोगों की उपस्थिति अनिवार्य है, ताकि आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति और परंपरा से जोड़ा जा सके। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

बैठक में संरक्षक रवि प्रकाश, कामता प्रसाद, विद्या सागर, भरत भूषण प्रसाद, अजय गुप्ता, पूर्व शिक्षक सीता राम प्रसाद, उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद, अजय प्रसाद, कार्यकारणी सदस्य संतोष प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, रामू प्रसाद, देवशंकर प्रसाद, सुधीर प्रसाद, विनय कुमार, उमाशंकर प्रसाद, रणधीश कुमार, युवा अध्यक्ष उमेश कुमार, सचिव नीरज कुमार, उपसचिव रंजन कुमार, उपाध्यक्ष शुभम कुमार, धीरज कुमार, नित्यानंद कुमार,रवि प्रकाश बबलू, रितेश कुमार, सूरज कुमार, गौतम शेखर, अंकित कुमार, शुभम कुमार, सुमित कुमार, पंकज कुमार, अजीत कुमार, दयानंद प्रसाद, उमंग कुमार, राजकिशोर कुमार, सतीश कुमार, आयुष कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।