प्रेम प्रसंग के चलते महिला ने पति संग मिलकर प्रेमी की हत्या करवा दी दो साल पूर्व हत्या का आरोपी धराया, देवगन जंगल से मिला था शव

बंशीधर न्यूज
मेदिनीनगर : प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी के खिलाफ खौफनाक साजिश रची। पहले प्रेमिका ने प्यार से अपने प्रेमी को बुलाया और फिर अपने पति से प्रेमी की गोली मार कर हत्या करवा दी। हालांकि पूरे मामले का खुलासा करते हुये पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। छत्तरपुर थाने की पुलिस ने दो साल पूर्व थाना क्षेत्र के देवगन जंगल (भितिहा जंगल) से बरामद शव मामले का खुलासा करते हुये आरोपी औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुपुर निवासी अमित मेहता उर्फ धर्मेन्द्र मेहता पिता स्व नन्ददेव मेहता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में मृतक 28 वर्षीय मृत्यंजय साह के पिता बिहार के सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजवार निवासी राजेन्द्र साह ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि मेरा पुत्र मृत्यंजय साह 21 जून 2023 को सुबह में छपरा से झारखण्ड के लिये ट्रेन पकड़कर प्लांट में काम करने के लिये बोलकर निकला था।
इस बीच 11 जुलाई 2023 को सुबह 9 बजे पता चला कि मेरा पुत्र मृत्यंजय साह को किसी ने जान मारकर देवगन जंगल (भितिहा जंगल) में फेंक दिया है। छत्तरपुर थाने की पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध थाना कांड संख्या 141/23 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। अनुसंधान के क्रम में मृतक मृत्युंजय साह का मोबाईल कॉल डिटेल्स तथा टावर लोकेशन से पुलिस को कुछ संदिग्ध मोबाईल नंबर मिले जिसके सत्यापन के क्रम में मृतक के साथ साथ अमित मेहता व उसकी पत्नी अनीता देवी का मोबाईल का टावर लोकेशन डेहरी रोहतास से लेकर छत्तरपुर के घटनास्थल तक पाया गया।
पुलिस ने अमित मेहता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब उसने मृत्युंजय साह के हत्या की बात स्वीकार की। साथ ही घटनास्थल पर जाकर घटनास्थल की भी पहचान की। छतरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापामारी कर रही है। छापामारी दल में छत्तरपुर एसडीपीओ अवध कुमार यादव, छत्तरपुर अंचल पुलिस निरीक्षक द्वारिका राम, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, पुअनि निर्मल कुमार सिंह, राहुल कुमार, अनिल कुमार रजक व सुशील उरांव शामिल थे।