बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत : अनंत

अंबेडकर जयंती के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : जीबोध क्लब महदेईया के तत्वावधान में गुरुवार की शाम संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक अनंत प्रताप देव एवं झामुमो नेता ताहिर अंसारी, पूर्व चेयरमैन शिवधारी राम, कांग्रेस नेता माणिक राम एवं झामुमो नेत्री किरण देवी ने संयुक्त रूप से बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं फीता काटकर किया। उस मौके पर विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर हम सबों के प्रेरणा स्त्रोत हैं। बाबा साहब एक विचारधारा हैं, जो पीढ़ियों को सामाजिक न्याय, समानता और सवैधानिक मूल्यों की सीख देते हैं। उन्होंने आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि महदेईया स्थित बाबा साहब मैदान की चहारदिवारी के साथ-साथ पार्क का भी निर्माण कराया जायेगा। ताकि यह स्थान आकर्षण का केंद्र बन सके। विधायक ने कहा कि बाबा साहब तीन मूल मंत्र दिये हैं-शिक्षित हो, संगठित हो और संघर्ष करो। उनके इन विचारों को हम सबों को आत्मसात करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा की आप सभी जहां-जहां बाबा साहब की प्रतिमा लगाना चाहते हैं, आप उसकी सूची दें सभी जगहों पर बाबा साहब की प्रतिमा लगवाया जायेगा। झामुमो नेता ताहीर अंसारी ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज आगे नहीं बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि हम सबों को बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करते हुये समाजिक समरसता, समानता और सवैधानिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प लेना चाहिये। ताहिर अंसारी ने कहा कि हमारा देश किसी जाति-धर्म के आधार पर नहीं बल्कि बाबा साहेब के बनाये संविधान से चलेगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का संविधान एवं प्रतिमा हम लोगों को हमेशा एकजुट होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। कहा कि बाबा साहेब पूरे दुनिया के सभी जाति, धर्म व समाज के लोगों के हैं।
समारोह को भाजपा नेता शिवधारी राम, झामुमो जिलाध्यक्ष शम्भू राम, झामुमो नेत्री किरण देवी, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय, अमर राम, कांग्रेस नेता माणिक राम, पूर्व मुखिया राकेश चौबे, लल्लू राम, राजकुमार यादव, राजनारायण सहित अन्य ने संबोधित किया। इसके बाद विकास तूफान व भोजपुरी गायिका जयमाला रानी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को खूब झुमाया। मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष श्रवण सिंह खरवार, जितेंद्र राम, राजनाथ राम, युवा समाजसेवी महमूद आलम सीनियर, राजकुमार राम, शोएब आलम, सुदेश्वर राम, जीबोध क्लब के अध्यक्ष राजकुमार राम, सचिव आशीष कुमार, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार, राजू कुमार, कर्मवीर रंजन, धर्मेन्द्र राम, रंजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।