तालाब में नहाने गया युवक लापता, तलाश जारी

बंशीधर न्यूज
विशुनपुरा : विशुनपुरा में स्थित श्रीविष्णु मंदिर के निकट तालाब में नहाने गए रंजन चंद्रवंशी उर्फ बॉबी नामक युवक के लापता होने की खबर है। प्रशासन और पुलिस की उपस्थिति में स्थानीय तैराकों द्वारा उसकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार सीताराम चंद्रवंशी के पुत्र रंजन तालाब में नहाने गया था। उसके डूब जाने की खबर मिलने पर तालाब पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि रंजन तालाब में नहाने गया था लेकिन बाहर नहीं निकला है। स्थानीय तैराक द्वारा उसे खोजने का प्रयास किया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलने पर श्री बंशीधर नगर के एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, थाना प्रभारी राहुल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने बताया की घटना की जानकारी जिले में वरीय अधिकारियों को दी गई है।जिले से गोताखोरों की टीम आ रही है। इसकी सूचना एनडीआरएफ टीम पलामू को भी दिया गया है। घटनास्थल पर लाईट का व्यवस्था की जा रही है।