बालू पर विस गरम रहने के बाद भी नहीं रुक रहा काला कारोबार, दिनदहाड़े हो रहा बालू का अवैध खनन

बालू पर विस गरम रहने के बाद भी नहीं रुक रहा काला कारोबार, दिनदहाड़े हो रहा बालू का अवैध खनन
कोयल नदी की धारा से दिनदहाड़े बालू खनन कर हाइवा लोड करता पोकलेन

कोयल नदी की बहती धारा से पोकलेन से हो रहा बालू का अवैध खनन

अवैध खनन का आरोप सड़क चौड़ीकरण कार्य कर रही शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी पर

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के दौरान गढ़वा जिले में बालू के अवैध कारोबार का मुद्दा छाया हुआ है, फिर भी जिले में बालू का अवैध कारोबार थम नहीं रहा है। जिले के बेलचंपा में कोयल नदी की बहती धारा से दिन के उजाले में बेखौफ बालू का अवैध खनन और उठाव जारी है। बालू का अवैध खनन और उठाव का आरोप 200 करोड़ की लागत से शंखा से रेहला और गढ़वा शहर होते हुए खजूरी तक सड़क चौड़ीकरण कार्य कर रही शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी पर है।

बालू उठाव पर के प्रतिबंध के बावजूद उक्त कंपनी सरेआम हैवी मशीन पोकलेन द्वारा कोयल नदी की बहती बीच धारा में बालू का अवैध खनन कर हाइवा से ढुलाई कर रही है। कंपनी इस अवैध कारनामें के दौरान नदी की प्राकृतिक धारा को मोड़कर यानी धारा में एक तरफ बदलाव कर अप्राकृतिक कार्य के साथ साथ पर्यावरण के साथ भी खिलवाड़ कर रही है। पोकलेन से बीच धारा से बालू की अवैध निकासी में रिवर बेड को भी नुकसान पहुंच रहा है। तत्संबंधी साक्ष्य के तौर पर बंशीधर न्यूज के पास जीपीएस के साथ फोटो और वीडियो फुटेज उपलब्ध हैं।

बालू का अवैध खनन कर कंपनी तमाम कायदे कानूनों की धज्जियां उड़ा रही है। यह कार्य गढ़वा-पलामू को जोड़ने वाले कोयल नदी पर निर्मित पुराने पुल की तलहटी के पास किया जा रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक नियमानुसार किसी पुल के 500 मीटर के दायरे में खनन कार्य का कोई प्रावधान नहीं है। वैसे बंदोबस्त बालू घाट जहां से सरकार को घाट धारक से राजस्व मिलता है, वहां भी घाट धारक न तो नदी की धारा में एकतरफा बदलाव कर सकता है और न ही पुल-पुलिया जैसे प्रतिबंधित क्षेत्र से बालू की निकासी कर सकता है। लेकिन शिवालया कंपनी अनाधिकृत रूप से नदी की प्राकृतिक धारा व पर्यावरण के साथ साथ पुराने पुल को क्षति पहुंचाने का कार्य कर रही है।

गरीबों को घर के लिए बालू नसीब नहीं कंपनी कर रही दोहन : मुखिया प्रतिनिधि

गरीबों को घर बनाने के लिए बालू नसीब नहीं है। अवैध बालू काफी उंचे दाम पर मिल रहा है। सड़क चौड़ीकरण कार्य करा रही कंपनी नियम कानून को धत्ता बताते हुए नदी से बालू का जमकर दोहन कर रही है। बेलचंपा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सोनल पासवान बताते हैं कि पंचायत क्षेत्र में गरीबों को एक छटांक बालू नहीं मिल रहा है। शिवालया कंपनी पोकलेन से नदी की बीच धार से बालू का अवैध खनन कर रही है। उन्होंने प्रशासन से इस पर तुरंत रोक लगाकर अवैध कार्य में लिप्त कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है।

हाईकोर्ट के आदेश की हो रही अवहेलना : पंकज यादव

पलामू प्रमंडल में अवैध खनन के विरुद्ध हाईकोर्ट में पीआईएल दायर करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता पंकज यादव ने कहा कि नदी से बालू का अवैध खनन कर हाईकोर्ट के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। अवैध खनन मामले में सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से घर निर्माण के लिए बालू ले जा रहे छोटे वाहनों को पकड़कर कोर्ट में कहा जाता है कि प्रशासन कार्रवाई कर रही है। दिनदहाड़े शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पोकलेन से कोयल नदी की बीच धार से बालू की अवैध खनन और उठाव के बावजूद प्रशासन मौन है।

उन्होंने कहा कि प्रमंडल में अवैध खनन कार्य में प्रशासन लिप्त है। माफिया एवं प्रशासन के गठजोड़ से अवैध उत्खनन का यह व्यापार फल फूल रहा है। सिर्फ न्यायालय को गुमराह करने के लिए प्रशासन एक-दो छोटे वाहनों को पकड़कर अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई का ढोंग रचती है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में अगली सुनवाई के दौरान इस मामले में प्रशासन एवं कंपनी को कोर्ट में घसीटेंगे।

श्री यादव ने ट्विटर हैंडल एक्स पर ट्वीट कर सीएम हेमंत सोरेन, डीसी गढ़वा एवं गढ़वा पुलिस से तत्काल इस मामले में संज्ञान लेकर कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। बेलचंपा निवासी अतुल प्रताप गजेंद्र ने भी एक ट्विटर हैंडल एक्स पर ट्वीट कर प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगाई है। उसने ट्वीट के जरिए मामले में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, डीसी एवं खनन विभाग से संज्ञान लेने की गुजारिश की है।

"इस मामले में शिवालया6 कंस्ट्रक्शन कंपनी का पक्ष जानने के लिए कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ज्ञान प्रकाश शुक्ला से उनके मोबाइल नंबर 7004922062 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया। परंतु कॉल फॉरवर्ड होने के कारण उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका।"

गलत कार्य पूरी तरह गलत होता है। सभी थानों को पहले से ही बालू उठाव पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। मामला संज्ञान में आया है जांचोपरांत समुचित कार्रवाई होगी।

शेखर जमुआर, डीसी गढ़वा

आपसे सूचना मिली है। सत्यापन कर कार्रवाई की जाएगी।

राजेन्द्र उरांव डीएमओ, गढ़वा