पूर्व मंत्री के प्रतिज्ञा यात्रा के समापन में उमड़ी समर्थकों की भीड़
सिर्फ झंडा लेकर नारा लगाने मात्र से कोई देशभक्त नहीं बन सकता : केएन त्रिपाठी
बंशीधर न्यूज
मेदिनीनगर : पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी की प्रतिज्ञा यात्रा का मंगलवार को मेदिनीनगर में बाईक रैली और बड़ी जनसभा के साथ समापन हुआ। चियांकी से लंबी बाईक रैली निकालकर कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री मुख्य मार्ग से शहर के शिवाजी मैदान पहुंचे और नगर निगम क्षेत्र सहित सभी छह प्रखंडों के सुदूर गांव तक से आये आम नागरिकों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि सिर्फ झंडा लेकर नारा लगाने मात्र से कोई देशभक्त नहीं बन सकता। उसके अंदर देश के लिये लड़ने, जूझने, दुश्मनों की चुनौती स्वीकारने और पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, महिला, गरीब को आगे बढ़ाने का जज्बा होना चाहिये। उन्होंने कारगिल की लड़ाई लड़ी है और जनता के आशीर्वाद से कैबिनेट में बैठकर क्षेत्र के विकास के लिये काम भी किया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि मंत्री के रूप में जिन अधिकारियों को गलतियों के लिये उन्होंने फटकार लगाई है वे अब उन्हे अपमानित करते हैं।
जनता के कामों को लेकर जब उनके दफ्तर में जाते हैं तो उसे लटकाते हैं, क्योंकि वे अभी विधायक नहीं है, उनके पास विशेषाधिकार नहीं है। परंतु वे जनता का काम निरंतर करते रहने के लिये प्रतिज्ञा ले चुके हैं और कभी पीछे नहीं हट सकते। क्योंकि वे देश का वायुसैनिक रह चुके हैं। उन्हे दर्द इस बात का है कि दस वर्ष पहले उन्होंने सड़क, बिजली, पेयजल, सिंचाई, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, प्रशासनिक सुधार आदि के क्षेत्र में विकास कार्य को जहां तक पहुंचाया है वहां से एक कदम भी आगे काम दस सालों में नहीं बढ़ा।
जबतक गरीब, पिछड़े, दलित, गरीब, अल्पसंख्यक, गांव, शहर का विकास नहीं होगा देश का विकास नहीं हो सकता। पंडित जवाहरलाल नेहरू ने टाटा में फैक्ट्री लगवाई वह क्षेत्र विकास कर गया। पलामू में नहीं लगा तो अब भी पिछड़ा है। उन्होंने कहा कि अभी जनता और नेता दोनों को प्रतिज्ञा लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज हम प्रतिज्ञा लेते हैं कि खेतों में हरियाली एवं घरों में खुशहाली लायेंगे।
मौके पर परमदेव सिंह, जीशान खान, भोला पांडेय, मुन्ना खान, मिकू तिवारी, मुकेश सिंह, दिलीप चन्द्रवंशी, तेजू साव, रिंकू तिवारी, रंजन दुबे, धन्नजय पाठक, जलील अंसारी, राजकुमार यादव, विवेका त्रिपाठी, प्रेमचंद तिवारी, अनिल सिंह, बलराम पांडेय, कामख्या तिवारी, छोटू तिवारी, अली अंसारी, रविकांत शर्मा, अरविन्द गुप्ता, जेपी सिंह, चन्द्रकेश चौधरी सहित हजारों लोग उपस्थित थे।