चुनाव में राजनीतिक लाभ के लिये बिना टेंडर डिसाईड हुये ही विधायक लगवा रहे हैं क्षेत्र में शिलापट्ट : अभिमन्यु
बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी इन दिनों क्षेत्र में बिना टेंडर कराये कई योजनाओं का शिलान्यास कर आसन्न विस चुनाव में लोगों को विकास के नाम पर गुमराह कर राजनीतिक लाभ लेने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। जबकि विभागीय अधिकारी ने भी मौखिक रूप से ऐसा नहीं करने के लिये मना किया है। उक्त बातें विश्रामपुर नगर परिषद मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान समाजसेवी अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी कुछ चंद चहेतों के साथ बिना विभागीय अधिकारी व संवेदक की उपस्थिति में शिलापट्ट लगा कर उसका राजनीतिक लाभ लेने का खेल खेल रहे हैं, जो उनकी घबराहट का परिचायक भी है। श्री सिंह ने कहा कि जिस सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुये पूर्व विस प्रत्याशी अंजू सिंह ने अपने निजी खर्च पर लोगों को चलने लायक बनाया अब चुनाव जब निकट है तब दस वर्षों तक केवल अपने कार्यों में लिप्त रहे विधायक को अब जनता की याद आयी है।
वह भी गलत शिलापट्ट लगाकर लोगों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक को बिना टेंडर कराये शिलापट्ट लगाने से उनकी नाकामी पर पर्दा नहीं डाला जा सकता। इस क्षेत्र की जनता उनके काले कारनामों से वाकिफ है। इस बार उन्हें सबक सिखाने के लिये क्षेत्र की जनता कमर कस चुकी है।
उन्होंने कहा कि विभागीय पदाधिकारी हस्तक्षेप कर विधायक के काले कारनामें पर रोक नहीं लगाये तो बिना विलंब किये वे कोर्ट की शरण में जाकर विधायक के विरुद्ध याचिका दाखिल कर कार्रवाई की मांग करेंगे।
प्रेसवार्ता में अंजू अभिमन्यु सिंह टीम के नेता नईमुद्दीन अंसारी, अध्यक्ष श्याम बिहारी विश्वकर्मा, प्रभारी सलीमुद्दीन अंसारी, ग्रामीण अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय उर्फ गुड्डू पाण्डेय, ददई ठाकुर, सुरेश चौधरी, जनेश्वर यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।