अपनी फटी हुई साड़ियों से आशियाना बनाकर उसमें गुजर बसर कर रही है विधवा, नहीं मिला अबुआ आवास

लकवाग्रस्त विधवा की देखभाल कर रही परित्यक्ता बेटी पर भी तरस नहीं आयी आवास देने वाले बाबुओं को
बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : पलामू जिले में उत्पाद बहाली के दौरान हुई युवक की मौत के बाद इस माह में चर्चा का केंद्र बना पाण्डु का वृद्धखैरा गांव की एक बेहद जरूरतमंद परिवार को राज्य सरकार की बेहद महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास का लाभ नहीं मिला। लकवाग्रस्त होने के बाद बिस्तर पर लेटी विधवा मालती देवी के अनुसार जांच में आये बाबुओं व गांव के कुछ लोगों को खुश नहीं कर पाये इसके चलते सूची में नाम रहने के बाद भी आवास की सूची में अयोग्य घोषित कर लाभ से वंचित कर दिया गया।
उक्त विधवा की हालात देखकर भला किसको तरस नहीं आयेगी। मुफलिसी के कारण इलाज के आभाव में पति गोविंद पासवान की मौत काफी पहले हो चुकी है। उनकी विधवा मालती देवी लकवा ग्रसित है। घर में मां की सेवा कर रही बेटी रेणु को करीब 15 वर्ष पहले ही उसके पति ने छोड़ दिया है। फटी पुरानी साड़ियों व अन्य पुराने कपड़ों से आड़ कर विधवा मां व उसकी परित्यक्ता बेटी अपनी सिर छुपाकर किसी तरह एक छोटी सी जगह में दिन गुजार रही है।
वावजूद उस हालात पर किसी रहनुमाओं को तरस नहीं आयी जिसने समाज सेवा की बीड़ा उठायी है। उसके घर पहुंचते ही उसकी हालात ही सब कुछ बयां करने लगेगा। उसकी हालात किसी से पूछने व जांचने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। उत्पाद बहाली के दौरान मृतक दीपक पासवान के घर उसके परिजनों से मिलने जब भाजपा के लोग वहां पहुंचें तो गांव के एक व्यक्ति ने उसकी व्यथा भाजपा नेताओं को बताई। वरीय भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव, शंभूशरण सिंह, बैजनाथ सिंह व सतीश पासवान जब मालती देवी के घर पहुंचे तो उसकी स्थिति देखकर सभी नेताओं के उस ओर बढ़ते पांव ठिठक गये।
भाजपा नेताओं ने इसकी जांचकर उसे आवास मुहैया कराने का अनुरोध किया है। ताकि विधवा मां व उसकी परित्यक्ता बेटी सरकारी छत के नीचे अपनी सिर ढक सके। जांच में पहुंचे प्रभारी बीडीओ सह सीओ रणवीर कुमार ने उस परिवार को आवास दिलाने का भरोसा दिया है।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रखंड के कजरू कला और डाला कला पंचायत में अबुआ आवास में भारी अनियमितता बरते जाने की शिकायत मिली है। बीडीओ ने ग्रामीणों से लगातार मिल रहे शिकायत के आधार पर जांच का आदेश निर्गत किया है। ताकि जरूरतमंद को इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ मिल सके।