लक्ष्य आधारित कार्यों को समय पर पूर्ण करें : सांसद

लक्ष्य आधारित कार्यों को समय पर पूर्ण करें : सांसद

बंशीधर न्यूज

मेदिनीनगर : सांसद विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। जिले मे चलाई जा रही विभिन्न केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की गई। जलजीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल सहित अन्य योजनाओं की धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।

बैठक मे मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, पीएम फसल बीमा योजना आदि की समीक्षा की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से सवाल-जवाब भी किया।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जिले में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों को लेकर अध्यक्ष को अवगत कराया जिस पर अध्यक्ष ने लक्ष्य आधारित कार्यों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी महिलाओं के उत्थान हेतु चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में और अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु आदेश दिया।

ताकि भ्रूण हत्या पर रोक लगाई जा सके। सांसद ने सदर अस्पताल में लग रहे वाहन पार्किंग चार्ज को हटाने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि परिजन आपातकाल में अपने मरीज को लेकर पहुंचते हैं परंतु पार्किंग वाले वहां तुरंत पैसा मांगने पहुंच जाते हैं तो परिजन पहले पार्किंग पर्ची कटवाएंगे या मरीज को भर्ती करवाएंगे।

 जिस पर पार्किंग शुल्क दो घंटे बाद लेने हेतु संबंधित विभाग को आदेशित किया गया। बैठक मे चतरा सांसद कालीचरण सिंह, डीसी शशिरंजन, एसपी रेशमा रमेषन, विधायक अलोक चौरसिया, डा शशिभूषण मेहता, विधायक प्रतिनिधि अरूण दूबे, जिप सदस्य प्रमोद सिंह, विभिन्न प्रखंडो के प्रमुख व विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।