ज्ञान निकेतन, जेपीएस सेंट्रल व संत पॉल अपने अपने मैच जीत पहुंचे अगले चक्र में

गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता जूनियर वर्ग
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वाधान में खेले जा रहे 23 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन जीपीएस सेंट्रल स्कूल ने ज्ञान भारती बेलचंपा की टीम को 74 रनों से, संत पॉल एकेडमी गढ़वा की टीम ने साईं पब्लिक स्कूल को आठ विकेट से एवं ज्ञान निकेतन रेहला की टीम ने एआरडी पब्लिक स्कूल को 9 विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
टाउन हॉल के मैदान में खेले जा रहे मैच में ज्ञान भारती बेलचंपा की टीम ने टॉस जीतकर जीपीएस सेंट्रल पब्लिक स्कूल को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। जीपीएस सेंट्रल स्कूल के अजमल के 40 और रेहान के 27 रनों के सहयोग से टीम ने निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 135 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ज्ञान भारती की ओर से सरताज ने तीन विकेट प्राप्त किया। जवाबी पारी खेलने उतरी ज्ञान भारती की टीम 61रनों पर सिमट गई। ज्ञान भारती की ओर से एफ ने सर्वाधिक 18 रन बनाये।
जीपीएस सेंट्रल स्कूल की ओर से प्रिंस एवं आमिर ने दो-दो विकेट प्राप्त किये। दूसरे मैच में साईं पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 39 रनों पर ही सिमट गई। संत पॉल एकेडमी ओर से उत्कर्ष, आर्य और शिवम ने दो-दो विकेट प्राप्त किया। जबाबी पारी खेलने उतरी संत पॉल ऐकेडमी ने दो विकेट खोकर तीन ओवर में ही शुभम के 16 रन और उत्कर्ष के नाबाद आठ रन की बदौलत जीत दर्ज कर ली। साईन पब्लिक स्कूल की ओर से रोशन ने दो विकेट प्राप्त किया।
तीसरे मैच में एआरडी पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुये आशीष के 12 रनों के सहयोग से निर्धारित ओवर में 63 रन बनाये। ज्ञान निकेतन रेहला की टीम की ओर से फरहान और फहीम ने तीन तीन विकेट लिये। जबाबी पारी खेलने उत्तरी ज्ञान निकेतन की टीम फरहान के 31 रन की बदौलत एक विकेट खोकर विजयी लक्ष्य को पा लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीपीएस सेंट्रल स्कूल के अजमल को, संत पॉल एकेडमी के उत्कर्ष और ज्ञान निकेतन के फरहान को प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष दीपक, चंद्रभूषण सिन्हा, ललन सोनी, सचिव आनंद सिन्हा, सह सचिव प्रिंस सोनी, रोहन तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
उस मौके पर कंचन साहू, नवनीत शुक्ला, अभिषेक द्विवेदी, मनीष उपाध्याय, मंजय पाल, आकाश, सोनू, विकास जायसवाल, रजनीश कुमार, मुकेश सहित कई लोग शामिल थे।