हुसैनाबाद पुलिस ने हथियारों की खरीद-बिक्री में लिप्त तीन अपराधियों को पकड़ा

हुसैनाबाद पुलिस ने हथियारों की खरीद-बिक्री में लिप्त तीन अपराधियों को पकड़ा

दो देसी कट्टा और चोरी की बाइक बरामद

बंशीधर न्यूज

पलामू: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-दंगवार रोड में इमलियाबांध पुल के पास हथियारों की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना पर हुसैनाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 नवंबर को तीन अपराधियों को धर दबोचा। इनके पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक चोरी की काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है। हुसैनाबाद थाना प्रभारी को सूचना मिली कि इमलियाबांध पुल के पास तीन युवक आपस में हथियारों की खरीद-बिक्री की बात कर रहे हैं।

सूचना पर थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने सशस्त्र बल के साथ कार्रवाई की। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो तीनों युवक पुल पर मोटरसाइकिल खड़ी कर बैठे हुए थे। पुलिस को देखते ही उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया। गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में मनीष कुमार यादव और इंद्रजीत कुमार के पास से एक-एक देसी कट्टा और एक-एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

साथ ही, उनके पास से एक चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। पूछताछ में पता चला कि इन हथियारों को चंदन कुमार पासवान ने बेचने के लिए उपलब्ध कराया था।तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर हुसैनाबाद थाना लाया गया। उनके खिलाफ थाना कांड संख्या 236/2024 के तहत आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान चंदन कुमार पासवान (उम्र 20 वर्ष), पिता अरविंद पासवान, ग्राम घुरूआ (मझौली), मनीष कुमार यादव (उम्र 20 वर्ष), पिता सुदर्शन यादव, ग्राम कामत (गडेरियाडीह) एवं इंद्रजीत कुमार (उम्र 25 वर्ष), पिता महेंद्र राम, ग्राम सरहु खिलपर, थाना हैदरनगर के रूप में हुई है। छापेमारी दल की टीम में थाना प्रभारी संजय कुमार यादव,स०अ०नि० कालिका राम एवं स०अ०नि० सुरेश पासवान (अनुसंधानकर्ता) के अलावे सशस्त्र बल शामिल थे।

19 नवंबर को सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियारों की गतिविधियों पर लगाम लगाने की उम्मीद है।थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना और टीम के सहयोग से सफल हुई। भविष्य में भी अपराधियों के खिलाफ इसी तरह सख्त कदम उठाए जाएंगे।