विधायक ने सेल जीएम से की आवास खाली करने संबंधी नोटिस को निरस्त करने की मांग

विधायक ने सेल जीएम से की आवास खाली करने संबंधी नोटिस को निरस्त करने की मांग

बंशीधर न्यूज

भवनाथपुर : सेल प्रबंधन की ओर से सेल के टाउनशिप आवासीय क्वार्टरों में अनाधिकृत रूप से रहे लोगों के विरुद्ध आवास खाली करने संबंधी नोटिस दिये जाने के बाद विधायक भानू प्रताप शाही ने सेल जीएम से मुलाकात कर आवास खाली करने संबंधी नोटिस को निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि टाउनशिप में 50 वर्षो से रह रहे लोगों को सेल प्रबंधन द्वारा हटाने की कोशिश की जा रही है।

सेल स्थापना के समय यहां के पूर्वजों ने हजारों एकड़ भूमि सेल को दिया। भू मालिक और यहां के लोगों को सेल प्रबंधन द्वारा प्रताड़ित करने की कोशिश की जा रही है, जो किसी भी स्थिति में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। वहीं सेल जीएम मनोज कुमार ने विधायक को आश्वस्त किया कि सेल क्वार्टर में रह रहे लोगों को नहीं हटाया जायेगा।

विधायक ने सेल जीएम से यह भी कहा कि सेल के दो कर्मी पैसा लेकर क्वार्टर आवंटन कर रहे हैं। उन कर्मियों द्वारा टाउनशिप आवासीय परिसर में लग रहे नलजल योजना में ठेकेदार को भयादोहन कर अवैध तरीके से पैसा उगाही कर लिया गया है। जिसे लेकर सेल के विजिलेंस को उक्त कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिये लिखित देने की बात कही है।