सांसद विष्णु दयाल ने बरकाकाना-पटना-पलामू एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

सांसद विष्णु दयाल ने बरकाकाना-पटना-पलामू एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

बंशीधर न्यूज

पलामू: कोरोना काल के बाद लालगढ़-बिहार रेलवे स्टेशन पर बरकाकाना-पटना-पलामू एक्सप्रेस का ठहराव मंगलवार से शुरू हो गया। करीब चार वर्ष बाद ठहराव होने से 30 गांव के लोगों में भारी हर्ष है। सांसद विष्णु दयाल राम ने सोमवार की रात 1.30 बजे पलामू एक्सप्रेस को लालगढ़-बिहार रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मौके पर सांसद ने कहा कि बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए लालगढ़ की जनता लगातार मांग की जा रही थी। उनके द्वारा मंडल रेल प्रबंधक धनबाद, महाप्रबंधक हाजीपुर, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पत्राचार एवं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर मांग की थी। ठहराव होने से लगभग उस क्षेत्र के 25-30 गांव की आबादी को प्रतिदिन जिला मुख्यालय डालटनगंज एवं यात्रियों का आवागमन में सहूलियत होगी।

सांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेलमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर धनबाद के एडीआरएम राम सूरत सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता विभाकर नारायण पांडेय, रामचन्द्र यादव, जिला सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, शिव कुमार मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय, पंकज तिवारी, लालगढ़ मुखिया धर्मेन्द्र चौधरी, अनुज ओझा, रविन्द्र पासवान, अनिल पासवान, अनिल तिवारी, रेलवे पदाधिकारी विकास कुमार सहित आमलोग उपस्थित थे।