मिल का पत्थर साबित होगा मेराल का नर्सिंग एंड फार्मेसी कॉलेज : डॉ अनिल साह

बंशीधर न्यूज
मेराल: प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित किस्मती कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड फार्मेसी में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। बड़ी संख्या में कॉलेज के विद्यार्थियों तथा कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कॉलेज के संस्थापक व सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिल साह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
उस मौके पर डॉ अनिल साह ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मेराल मुख्यालय का यह पहला फार्मेसी कॉलेज है जिसमें ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के बाद यहां के विद्यार्थी सीधे रोजगार से जुड़ रहे हैं जिससे यह कॉलेज क्षेत्र के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने लोगों को कॉलेज की अन्य गतिविधियों से अवगत कराया। इससे पहले कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर स्वतंत्रता सेनानियों तथा देश प्रेम के प्रति लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम में कॉलेज के निदेशक लव कुमार सिंह, डॉ आयुष कुमार, बीरेंद्र प्रसाद, शिक्षिका श्रेया पाल, अंजनी कुमारी, ममता कुमारी, कर्मी लव कुमार, ओम प्रकाश, चित्रलेखा, विद्या एवम फार्मेसी के प्रिंसिपल श्रीकांत चौधरी, विकास मिश्रा, पंकज कुमार, छात्र प्रिंस कुमार, मनीषा कुमारी के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल थे।